बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुप्रीम फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग के काम में कोर्ट दखलंदाजी नहीं कर सकता और आयोग अपना काम करेगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बिहार के विपक्षी दलों के नेताओं को बड़ा झटका लगा है. दरअसल विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि जिसमें कहा गया था कि कोरोना काल के दौरान चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं है इसलिए चुनाव को फिलहाल टाल देना चाहिए.
आयोग चुनाव करवाने के लिए स्वतंत्र
चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव को नहीं टाला जा सकता है. निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने की पूरी आजादी है, इसमें कोर्ट दखलंदाजी नहीं कर सकता है.
You must be logged in to post a comment.