बिहार में 11 नए NH के निर्माण में आई तेजी, अब पटना पहुंचना हुआ आसान।

बिहार में अगले एक साल में बनकर तैयार हो जायेंगे 11 नए नेशनल हाईवे। एनएचएआई लगातार दिख रही सक्रिय।

कई एनएच बन रहे हैं तो कुछ के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी चल रही है। इन 11 नेशनल हाईवे के बनने से 15 जिलों की सूरत बदलने वाली है।

इन 11 नेशनल हाईवे के बनने से सभी जिलों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी होगी। इन नेशनल हाईवे के निर्माण से लोगो को एक से दूसरे और तीसरे जिले के अलावा राजधानी पटना पहुंचने में सुविधा मिलेगा। इससे लोगों का समय भी बचेगा। सूबे के पथ निर्माण विभाग के स्तर पर कुछ काम कराए जा रहे हैं। वहीं, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ज्यादातर एनएच के लिए फंड जारी कर चुका है। बता दें नए नेशनल हाईवे में पटना-गया-डोभी सड़क, कोईलवर- भोजपुर बक्सर फोरलेन,महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया फोरलेन, छपरा-हाजीपुर एनएच, औंटा- सिमरिया, नरेंनपुर- पूर्णिया, आमस-दरभंगा फोरलेन, कन्हौली-रामनगर सड़क और मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन शामिल हैं। इन सभी नेशनल हाईवे का निर्माण अलग-अलग परियोजनाओं से पूरा किया जाना है। ज्यादातर सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण का काम कर लिया गया है ।