पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं। जिन आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है उनमें सुनील कुमार, राकेश राठी, विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। इसे लेकर गृहएच विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पटना के आईजी राकेश राठी अब पुलिस मुख्यालय आईजी होंगे, जबकि पुलिस मुख्यालय आईजी विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के पद पर पदस्थापित किया गया है। कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे को तिरहुत क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी गरिमा मलिक को पटना क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) विकास बर्मन को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा भेजा गया है। विशेष शाखा में डीआईजी मनोज कुमार को डीआईजी सहरसा बनाया गया है। पुलिस उप महा निरीक्षक सारण विकास कुमार को डीआईजी पूर्णिया, बेगूसराय के डीआईजी बाबू राम को डीआईजी मिथिला क्षेत्र दरभंगा भेजा गया है।
देखिये पूरी लिस्ट –
वहीं विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक राशीद जमां को डीआईजी बेगूसराय के पद पर पदस्थापित किया गया है।
You must be logged in to post a comment.