बिहार विधानसभा चुनाव: कड़ाही में सियासी पकोड़े तलेंगे मांझी, तो पप्पू चलाएंगे चुनावी कैंची

बिहार चुनावी समर परवान पर है ऐसे में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निबंधित गैर मान्यता प्राप्त 12 दलों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है आयोग ने जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को कड़ाही चुनाव चिन्ह आवंटित किया है वहीं पप्पू यादव की पार्टी जाप को कैंची चुनाव चिन्ह दिया गया है।

इससे पहले जीतन राम मांझी की पार्टी हम को चुनाव चिन्ह टेलीफोन और पप्पू यादव की पार्टी को हॉकी स्टिक चुनाव चिन्ह दिया गया था।

इन्हें चप्पल तो इन्हें मिला कैरम बोर्ड

इसके साथ ही जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रवादी को डोली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल,  लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरम बोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी को बैट, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को वायनो कूलर और मजदूर एकता पार्टी को हैंड काट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैया