
पटना : 2 नवम्बर 2022, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पावर ग्रिड पूर्वी क्षेत्र -1 पटना द्वारा जनमानस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु आज पद-यात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा, पावरग्रिड क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय, शास्त्रीनगर, पटना से ऊर्जा पार्क पटना तक निकला गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व अमिताभ बराट, कार्यपालक निदेशक , पूर्वी क्षेत्र -I ने किया।
जन मानस को सतर्क एवं जागरूक बनाने हेतु ऊर्जा पार्क के समीप नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया।
पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय, पटना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 01 नवम्बर को कार्यपालक निदेशक अमिताभ बराट एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रजावल्लित कर किया गया था। बाद में उपस्थित सभी कार्मिको को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी थी । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र -I के अधीन बिहार एवं झारखंड के सभी उपकेन्द्रो पर कार्मिक एवं उनके परिजनो हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
You must be logged in to post a comment.