केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, पटना कार्यालय में 6 मार्च को विभागीय वार्षिक हिन्दी पत्रिका “वैशाली” 2023-24 अंक -2 के संस्करण का विमोचन किया गया। मनोज कुमार सारंगी, आयुक्त, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना – II के आयुक्त मनोज कुमार सारंगी ने हिंदी पत्रिका वैशाली का विमोचन किया।
पत्रिका “वैशाली” के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी – अपनी रचना प्रेषित करने में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य आयुक्त बी. बी. महापात्र केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क राँची जोन, पटना के मुख्य आयुक्त बी. बी. महापात्र ने अपने संदेश मे कहा कि “हिन्दी भाषा में कार्यालय का कार्य करना आसान है , आप सभी इसे अपने दैनिक कार्यालय के कार्य में अवश्य प्रयोग करें ताकि हिन्दी भाषा और अधिक सरल और सुगम हो सके ”
वही इस अवसर पर नोज कुमार सारंगी, आयुक्त एवं आशीष कुमार, अपरआयुक्त, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना– II ने कहा कि अगला संस्करण (अंक -3) इससे भी अच्छा हो ऐसी आप सबों से उम्मीद है I उन्होंने पत्रिका के लिये सभी को धन्यवाद दिया।
पत्रिका में छपे स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस दौरान केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना–II के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वही कुछ अधिकारियों द्वारा इस पत्रिका में छपे स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया I
You must be logged in to post a comment.