कोरोना वायरस Update: 3072 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 75

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले कुछ घंटों में बढ़कर 3072 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2784 सक्रिय हैं। जबकि 212 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हो चुके हैं।

 रैपिड कोविड-19 ऐट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट लांच

भारत के जेनेटिक और माइक्रोबायोम टेस्टिंग संगठन बायोम ने एक रैपिड कोविड-19 ऐट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट लांच करने की घोषणा की है. बेंगलुरु की इस कंपनी का दावा है कि वह देश की पहली हेल्थकेयर कंपनी है, जिसने ऐसा किट लांच किया है. इसकी कीमत 2000 से 3000 रुपये के बीच पड़ेगी.

बेंगलुरु की इस कंपनी का दावा है कि वह देश की पहली हेल्थकेयर कंपनी है, जिसने ऐसा किट लांच किया है. इसकी कीमत 2000 से 3000 रुपये के बीच होगी ।