‘सामना’ के जरिए उद्धव का ऐलान, महाराष्ट्र में नहीं लागू होने देंगे NRC

शिवसेना के प्रमुख पत्र सामना के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे महाराष्ट्र में एनआरसी नहीं लागू होने देंगे।
सामना के साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने के लिए है, न कि छीनने को लेकर । लेकिन एनआरसी में हिंदुओं और मुसलमानों को नागरकिता साबित करने में काफी दिक्क्त होगी, इसलिए वे एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।

सीएए पर शिवसेना का ये रहा है स्टैंड

सीएए को लेकर शिवसेना ने लोकसभा में पहले भाजपा का समर्थन किया था। हालांकि जब यह राज्यसभा पहुंचा तो उसने सदन से वाक आउट कर दिया था। उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए मुसलमानों और संविधान के खिलाफ है। इसके अलावा यह धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।