मोदी के फिर से सरकार बनाने को लेकर संजय राउत ने कसा तंज, ‘बन भी गई तो ज्यादा दिन टिकेगी नहीं’,

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद भी भाजपा नीत एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को जारी नतीजों में जहां एक तरफ एनडीए ने बहुमत हासिल किया, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया ने भी कांटे की टक्कर दी। हालांकि, विपक्षी गठबंधन इंडिया ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह फिलहाल सरकार बनाने को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सही समय पर सही फैसला लेंगे। एनडीए की तरफ से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए ने सरकार बनाई तो यह सरकार लंबे समय तक टिक नहीं पाएगी।

संजय राउत ने कहा, “मैं यह बार-बार कह रहा हूं। मोदी जी की सरकार नहीं बनेंगी। अगर उनकी सरकार बनीं तो वह नहीं टिकेगी।” उन्होंने आगे कहा, “आपको ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस के वोट बढ़ने में शिवसेना (यूबीटी) की अहम भूमिका रही है? अगर ऐसा होता कि शिवसेना (यूबीटी) और उद्धव ठाकरे पूरे महाराष्ट्र में नहीं गए होते? महाविकास अघाड़ी मजबूती से काम करेगी और हमारे मन में कोई अहंकार नहीं ।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश पर भी संजय राउत ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “राजनीति में ऐसी नौटंकी आम बात है। महाराष्ट्र ने फडणवीस के नेतृत्व को खारिज कर दिया। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की राजनीति के खलनायक है। उनकी वजह से महाराष्ट्र में भाजपा के साथ बुरा हुआ। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को जहरीला कर दिया और अब उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।