सनसनीखेज खुलासा ! क्या लालू प्रसाद का तीसरा बेटा भी है ? मंत्री नीरज कुमार ने खोल दी है राज

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने लालू प्रसाद के तीसरे बेटे को लेकर खुलासा किया है।

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तरुण यादव का नाम लिया। उन्होनें कहा कि तरुण यादव कौन हैं ? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव है। तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है। नीरज ने कहा कि लालू यादव के तीसरे बेटे का आज खुलासा हुआ है।

लालू यादव ने नटवर लाल को भी पीछे छोड़ा

नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन का गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली। बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा। यह बाल उत्पीड़न का यह मामला बनता है। उन्होनें कहा कि लालू यादव ने के नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है।

जमीन के लिए परिवार को भी बनाया शिकार

नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने जमीन के लिए अपने परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शा, गांव के लोगों से भी जमीन लिखा लिया। उन्होनें कहा कि आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है इसलिए उनके बारे में बताना जरूरी है। नीरज कुमार ने कहा कि जमीन अपने नाम से लिखवा लिया और सब को जमीन के बदले ग्रुप डी में नौकरी दिया। लाभ दो जमीन लो। बोले लालू के कारनामे दिखिये। बेनामी सम्पति कैसे हड़पते थे। तेजप्रताप जी के नाम से यह दस्तावेज है।

रिपोर्ट : रोहित यादव