बांका मदरसा विस्फोट: सारे के सारे सेकुलरिज्म के सर्टिफिकेट बांटने वालों और सेकुलरिज्म के पाठ पढ़ाने वाले बुद्धिजीवी सेकुलरों की बोलती क्यों बंद है : अरविन्द सिंह

बांका के उन थाना के नवटोलिया स्थित मदरसा में मंगलवार की सुबह विस्फोट हो गया था। धमाका काफी तेज था, इसकी वजह से मदरसा का भवन पूरी तरह से गिर गया। खबर है कि भवन का एक हिस्सा सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा। इस घटना की जांच में जिला पुलिस के साथ ही डॉग स्कवॉड और FSL की टीम भी जुट गयी है।

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा  सेकुलरिज्म के सर्टिफिकेट बांटने वालों से पूछा है कि बांका मदरसा विस्फोट पर सारे के सारे सेकुलरिज्म के सर्टिफिकेट बांटने वालों और सेकुलरिज्म तथा नैतिकता के पाठ पढ़ाने वाले बुद्धिजीवी  सेकुलरों की बोलती क्यों बंद है, वहां पर इमाम की मौत हुई है मदरसा गिरा है विस्फोट हुआ है, इस पर उनकी बोलती क्यों बंद है क्यों उनकी राजनीतिक कुर्सी पकड़ सियासत उनको बोलने की इजाजत नहीं दे रही है..?

आगे उन्होंने कहा कि अरे भाई कुछ तो शर्म करो कुछ तो मानवता के लिए बोलो…?

उन्होंने यह भी कहा कि जहां लव जिहाद का मामला हो, वहां पर आपका अच्छा अनुभव है, जबरन निकाह करा देना किसी दलित बच्ची का उस पर तो आप बोलते हैं, कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसका आपको अनुभव बहुत अच्छा है, लेकिन आप मदरसों में विस्फोट पर भी कुछ बोलें, वहां कहां से इतने विस्फोटक पदार्थ पहुंचे, कौन इसको रखा, यह सब पुलिस जांच कर रही है, इसमें कोई दोषी बचेंगे नहीं, इस पर आपकी बोलती नहीं बन रही है, ऐसी दोगली राजनीति कब तक आप करेंगे…? कब तक आपलोग कुर्सी पकड़ और सत्ता लोलुपता की राजनीति करेंगे।

अरविन्द सिंह ने आगे कहा कि सत्ता लोलुपता की सोच से ऊपर उठकर के राज्य के विकास और राज की भलाई के लिए कब आपलोग काम करेंगे, सिर्फ नकारात्मक राजनीति जो आपलोग करते हैं, जात पात धर्म, दंगे की राजनीति करते हैं और कहीं ना कहीं विशेष कमजोर वर्गों को आप टारगेट करके उनकी मनोबल गिराते हैं, अपराधी की कोई जात नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता, कोई अपराधी हिंदू मुसलमान सिख ईसाई नहीं होता है, अपराधी अपराधी होता है, आप नकारात्मक राजनीति करिए, लेकिन अपराधी को अपराधी रहने दीजिए, कोई जाति और धर्म हिंदू और मुसलमान नहीं बनाईए,  आपसे बिहार की जनता यह उम्मीद नहीं करती है।

एसपी ने कहा

बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मस्जिद के आगे मदरसा है जो लॉकडाउन के दौरान बंद था। सुबह आठ बजे विस्फोट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट क्या था। सूचना मिली थी कि सिलेंडर विस्फोट हुआ है। फिर सूचना मिली कि बम विस्फोट हुआ है। लेकिन, जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा।

हमारे संवादाता ने दोपहर 3.32 पर एसपी ऑफिस से विस्फोट के कारण के बारे मैं जानने का प्रयास किया गया तो बताया गया कि सैंपल पटना FSL के लिए भेजा गया है, जाँच जारी है अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा।