5 किलो अनाज के नाम पर मोदी जी को वोट दिया, इसलिए आपके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज हम और आप बिहार में जिस बात के लिए वोट दे रहे हैं वो थोड़ा कम ज्यादा हम सभी को मिल रहा है। आज बिहार में जिन लोगों ने 5 किलो अनाज के लिए मोदी जी के भाजपा को वोट किया है उन्हें 5 किलो की जगह 4 किलो ही सही अनाज मिल ही रहा है। आज आपने हमने राम मंदिर बनाने के लिए वोट किया है, राम मंदिर देर ही सही बन रहा ही है। हमने वोट किया है, नीतीश कुमार को हर घर बिजली के लिए तो बिजली का बिल ज्यादा ही सही बिजली हर एक घर तक पहुंच ही गई है। लोकतंत्र में हम जिस मांग को पूरा करने के लिए वोट करते हैं, वो मांग देर ही सही पूरा होता ही है। मैं आपसे यह बताने के लिए आया हूं कि अगर आप शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए वोट करेंगे तो कोई भी नेता को आपकी मांगों को मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसलिए वोट करते समय सही लोगों को चुनें। 5 किलो अनाज के नाम पर आपने मोदी जी को वोट दिया, इसलिए आपके बच्चों को शिक्षा और रोजगार आज नहीं मिल रहा है।