भारतीय क्रिकेटरों ने काली पट्टी बांध तथा एक मिनट का मौन रख दिया भारतीय कोकिला को विनम्र श्रद्धांजलि।।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही, भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में लता दीदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं।गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। लता दीदी के निधन पर पूरा देश गमों के सागर में डूबा हुआ है। राजनीति, फिल्म और खेल जगत से जुड़े लोग लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। दीपक हुड्डा को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओडीआई कैप सौंपी। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन को भी जगह मिली है। ईशान किशन इस मुकाबले में ओपनिंग करेंगे, जिसकी पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कर दी थी। फिलहाल 9 ओवर का खेल हो चुका है और वेस्ट इंडीज की टीम 36 रन बनाकर 1 विकेट के नुकसान पर खेल रही है।