पटना में ईन 18 जगहों पर शरू हुई बालू की बिक्री, जानिए सरकारी रेट कैसे मिलेगा बालू

इन दिनों समूचे बिहार में बालू का संकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। राजधानी पटना में बालू संकट दूर करने के लिए पट्टा धारियों द्वारा जमा बालू की 18 जगहों पर बिक्री (Sand Selling In Bihar) )शुरू की गई है। खनन विभाग द्वारा लाइसेंस पट्टाधारियों को सरकारी दर पर बालू बेचने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। दरअसल भंडारण की जगह से कोई भी ग्राहक 100 सीएफटी बालू अब 4027 रुपये में खरीद सकता है। वैसे बालू की लोडिंग के लिए 3000 और लाइसेंस धारी कमीशन 5 फ़ीसदी की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

वहीं भंडारन स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के हिसाब से प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित कर दिया गया है।

खनन विभाग द्वारा पटना के खनन पट्टेदार ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 130 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ सीएफटी बालू ज़ब्त किया गया था।जिला प्रशासन ने मूल्यांकन के बाद सरकारी रेट पर 4027 रुपये प्रति 100 सीएफटी की दर से लगभग 52.17 करोड़ रुपये रुपए बालू की कीमत आंकी गई. खनन विभाग द्वारा सहमति मिल जाने के बाद 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर करीब 97. 75 लाख सीएफटी बालू बंदोबस्त कर दिया गया है।

खनन विभाग ने बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फ़ीसदी राशि जो कि 14.87 करोड़ रुपया है बतौर एडवांस के तौर पर खनन विभाग में जमा करा लिया है। बाकी की राशि जमा करने के लिए 1 सप्ताह का समय भी दिया गया है।

यहां शुरू हुई बालू की बिक्री
जगह का नाम – लाइसेंसी का नाम – मोबाइल नंबर – बालू घनफीट में
लहलादपुर – देवराज कुमार – 8002233540 – 80,000
कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 2,30,000
महुआर – संजय कुमार – 9939625432 – 15,69,810
पांडेयचक – धनंजय कुमार – 7256085076 – 46,460
घोड़ाटाप – मधुरेंद्र कुमार – 8002933405 – 98,000
जनपारा – राकेश कुमार – 9431242512 – 74,000
जनपारा – संजय कुमार – 9386178202 – 30,000जीपुर – रवि शंकर प्रताप सिंह – 9117872444 – 1,80,000
बिरधौर कटारी – हरि किशोर – 7079168368 – 2450
छिलका टोला – नागेंद्र कुमार – 9162388546 – 35,50,000मोहनपुर परेव – कमलेश कुमार – 8757939465 – 10,00,000
छिलका टोला – कमलेश कुमार – 8757939465 – 12,16,666
कौड़िया – कमलेश कुमार – 8757939465 – 3,50,000
बिरधौर निसरपुरा – आयुष कुमार – 9939658179 – 1,45,500
कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 4,72,000
जलपुरा – देवराज कुमार – 9431242512 – 4,45,500

अमनाबाद – सन्नी कुमार – 7992287177 – 1,49,300
निसरपुरा – हरि किशोर – 7079168368 – 55,500