‘साइकिल गर्ल’ ज्योति पर बनेगी फिल्म, विनोद कापड़ी ने फिल्म बनाने का किया अनुबंध

लॉक डाउन में गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली बिहार की बेटी ‘साइकल गर्ल’ ज्योति पर फिल्मकार विनोद कापड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। लॉकडाउन में बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर अपने घर दरभंगा पहुंचने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तारीफ पूरे देश में हो रही है। ज्योति ने सात दिन में गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया। विनोद कापड़ी ‘ज्योति’ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

‘ज्योति लाखों लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा’

विनोद कापड़ी ने कहा, “फिलहाल मैं पैदल और साइकिल से जाने वाले मजदूरों पर भी शॉर्ट फिल्म बना रहा हूं, लेकिन ज्योति पर मैं एक फिल्म बनाने की तैयारी में हूं। इसके लिए मैंने उनके पिता से अनुबंध भी कर लिया है।”विनोद कापड़ी ने कहा कि ज्योति लाखों लड़कियों के लिए आज प्रेरणा हैं और ऐसे में उन पर फिल्म बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह ज्योति और उनके पिता की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है।