अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से सभी को सकते में डाल दिया। हर क्षेत्र की हस्तियां उनकी मृत्यु पर दुखी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी और दुख जताया।

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत… एक शानदार युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में बेहतरीन काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनकी सफलता ने कई लोगों को प्रभावित किया और उन्होंने कई यादगार परफॉरमेंस दीं। उनकी मृत्यु से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके फैन्स के साथ हैं। ओम शांति।’

&

;