बिहार कैडर के IPS अधिकारी विनय तिवारी को किस शर्त पर BMC ने क्वारंटीन से छोड़ा ?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जांच करने मुंबई गये बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ दिया है। आपको बता दें कि विनय तिवारी को क्वारंटीन से छुड़ाने के लिए पटना पुलिस लगातार अपील कर रही थी, तभी क्वारंटीन के 5 दिनों के बाद रिटर्न टिकट दिखाने के बाद लिया गया।

8 अगस्त के बाद छोड़ सकते हैं मुंबई

आईपीएस विनय तिवारी को क्वारनटीन से छोड़ने के लिए बीएमसी की ओर से कुछ शर्त रखी गई है. इसके मुताबिक, वह 8 अगस्त के बाद महाराष्ट्र छोड़ सकते हैं. उन्हें अपने रिटर्न टिकट के बारे में बीएमसी को जानकारी देंगे. वह एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार में जाएंगे और एसओपी का पालन करेंगे। यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करेंगे।

केके सिंह के द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर जांच करने गये थे मुंबई

इसके साथ ही बीएमसी ने इस बात पर हैरानी जताई कि एक सीनियर अधिकारी को नियम के बारे में जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था।