सुशांत केस : जांच से भाग रही है रिया चक्रवर्ती, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया तो रिया ने मांगा वक्त

  • सुशांत केस में रिया सहित 6 लोग आरोपी
  • सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का किया गठन
  • ईडी ने भेजा समन, सामने आने से रिया का इंकार, मांगा वक्त

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई और ईडी ने जांच शुरू कर दी है। गुरूवार को सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ईडी ने इस कड़ी में रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है, लेकिन उन्होंने सामने आने से इंकार कर दिया है।

रिया चक्रवर्ती ने मांगा वक्त

रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर कहा है कि अभी हमें वक्त चाहिए। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि रिया ने अनुरोध किया है कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग शीर्ष अदालत की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए।

सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। टीम का प्रतिनिधित्व गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर कर रहे हैं।