जानिए कौन होगा इस बार IPL का स्पॉन्सर, BCCI ने 222 करोड़ में बेचा स्पॉन्सरशीप

कोविड महामारी के बीच आईपीएल के 13वें संस्करण को लेकर स्पॉन्सर की तलाश पूरी हो गयी है। बीसीसीआई ने 222 करोड़ रुपये में यह अधिकार बेचा है। चीनी कंपनी वीवो के हटने के बाद फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 ने स्पॉन्सरशीप खरीदी है। बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते बाजार की स्थिति को देखते हुए स्पॉन्सरशिप की रकम 100 करोड़ रुपये कम की थी। टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह, बायजू जैसे दिग्गज समूह भी शामिल थे। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल यूएई में किया जाएगा।

बता दें कि यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है. टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह भी शामिल था।