भाई दूज के मौके पर बॉलीवुड में खूब रौनक देखने को मिले, कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका आर्यन के छुए पांव….

बैक टू बैक फेस्टिव सेलिब्रेशन के चलते बॉलीवुड में खूब रौनक देखने को मिल रही है। एक्टर्स की दिवाली के बाद अब भाई दूज त्यौहार की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। इस मौके पर  कार्तिक आर्यन से लेकर सोहा अली खान तक कई सेलेब्स ने भाई दूज स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं। इस बार भाई दूज 26 और 27 अक्टूबर दोनों डेट्स में मनाया गया है। कई बॉलीवुड सेलेब्स गुरुवार को अपने भाई और बहन के संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं।

 

 

कार्तिक आर्यन की बहन संग ये खास तस्वीर 
बॉलीवुड में हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका आर्यन के साथ भाई दूज मनाई। कार्तिक ने बहन के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। कार्तिक एक तस्वीर में अपनी बहन के पांव छूते नजर आ रहे हैं। कार्तिक की इस तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, आप दुनिया के सबसे खूबसूरत और विनम्र शख्स हैं, हैलो ब्यॉज क्या आपने कभी भी इतना खूबसूरत इंसान देखा है।’ एक और फैन ने कार्तिक के लिए फनी कमेंट किया, फैन ने लिखा, ‘10 रुपये की पेप्सी, कार्तिक भाई सेक्सी’।