देश में सिर्फ 21 दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 से 20 लाख पहुंचा, वहीं विशेषज्ञों का अनुमान अगले दस लाख मामलों को पूरा होने  में लगेगा केवल दो सप्ताह का समय

कोरोना वायरस  वैसे तो पूरी दुनिया में बड़ी तेज़ी से पैर पसर रहा है लेकिन हमारे लिए यह जानना ज़रूरी है कि देश में में इसकी क्या स्थिति है, हम  इसका अंदाजा इसी बात से सकते है कि यहां Covid 19 के मामलों की संख्या आज 20 लाख के पार कर गई है। यदि हम देखें तो माजूदा स्थिति में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया, जहां दो मिलियन यानी 20 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं। सबसे खतरनाक बात तो ये भी है कि यह दूसरा मिलियन सिर्फ 21 दिनों में आया है। यानी पिछले 21 दिनों में कोरोना वायरस के दस लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस का पहला मरीज 30 जनवरी 2020 को मिलने के बाद 16 जुलाई तक बढ़ कर 10 लाख कोरोना के मामले सामने आए थे।

शुक्रवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 62,538 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 20,27,075  हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 6,07,384 सक्रिय हैं। जबकि 13,78,106 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है। यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है। अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। दरअसल, डबलिंग रेट यह बताता है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।

अगले  14 दिनों में कोरोना वायरस के मामले हो सकते है 30 लाख से ज़यादा

यदि भारत में इसी रफ़्तार से नए मामले सामने आते हैं तो विशेषज्ञों की माने तो अगले एक मिलियन यानी दस लाख मामलों को पूरा होने  में सिर्फ दो सप्ताह का समय लग सकता है। यानी अगले करीब अगले दो सप्ताह बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 लाख पार कर जाएंगे। बता दें कि अमेरिका में अभी Covid 19 के 4,993,508 केस और ब्राजील में 2,873,304 मामलें हैं।

वहीं, भारत में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो इसका आंकड़ा 41 हजार पार कर चुका है। अभी 886 मौतों से यह आंकड़ा 41,585 पहुंच गया। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है, जो वैश्विक रेट 3.75 फीसदी से कम है। अमेरिका में कोरोना का मृत्युदर जहां 5.72 फीसदी है, वहीं ब्राजील में 3.81 फीसदी है।

हालांकि, 16 जुलाई को जब देश में कोरोना के मामले दस लाख पार हुए थे, तब करीब  56% कोरोना केस सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के थे। पहले दस लाख मामलों में जहां दिल्ली का योगदान सिर्फ 12 फीसदी था, अब दूसरे दस लाख मामलों में सिर्फ 3 फीसदी रह गया है। 16 जुलाई से पहले तक देश के कोरोना वायरस मामलों में जहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार का योगदान 19 फीसदी था, वही इस बार कोरोना के दूसरे मिलियन में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से 42 फीसदी मामले हैं।

वैसे तो Covid19 से ठीक होने की दर अभी सुधरकर 67.62 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में 6,07,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 30.31 फीसदी है। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,70,722 ज्यादा है। वहीं 24 घंटों के दौरान कुल 49,768 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।