बिहार के गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार की सुबह 17वीं पासिंग आउट परेड हुई। परेड की सलामी ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने ली। ओटीए में नये कमीशन सैन्य अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रशिक्षित 17 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीओ) को शपथ दिलायी गयी। ओटीए में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पासिंग आउट परेड के बाद किया गया। इस दौरान नए सैन्य अधिकारियों को शपथ दिलाने के पहले पिपिंग सेरेमनी हुई।
Spectacular glimpse of passing out parade at #Bihar ‘s Officers Training Academy #Gaya. Report @ Kamal Nayan. pic.twitter.com/JvlUIGMCFz
— AIR News Patna (@airnews_patna) June 13, 2020
17 नए सैन्य अधिकारी देश की सेवा के लिए समर्पित
ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने नये कमीशन सैन्य अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए संबोधन किया.कोविड-19 के सारे नियमों का पालन करते और कराते हुए शनिवार को पासिंग आउट परेड की समाप्ति हुई. इसके साथ ही 17 नए सैन्य अधिकारी देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिए गए।
You must be logged in to post a comment.