बिहार के शिक्षकों के वेतन में होने वाली है वृद्धि, जानिए बिहार सरकार ने कितने प्रतिशत वृद्धि को दी है मंजूरी।

मीडिया से मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार में शिक्षकों को 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ वेतन दिया जायेगा।

इसको लेकर वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति दे दी गई हैं। बहुत जल्द वेतन का भुकतान किया जायेगा। खबर के अनुसार वित्त विभाग की ओर से 3 लाख 57 हजार पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों को बढ़े वेतन के साथ राशि आवंटित करने की स्वीकृति दे दी गई है। इससे ये साफ हो गया हैं की बहुत जल्द इन शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

बता दें की विभाग ने इस सन्दर्भ में सभी जिलों के डीईओ एवं डीपीओ को भी सूचित किया हैं। साथ ही साथ जल्द ही शिक्षको को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संबंधित वेतन निर्धारण प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा हैं। वहीं जो शिक्षक किसी प्रकार के अवकाश में हैं एवं उनका वेतनादि भुगतान नहीं किया जाना है, उनकी लिस्ट मांगी हैं। बिहार में लंबे समय से शिक्षक 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिक्षकों को बार-बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा हैं। लेकिन इस बात सरकार ने वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। बहुत जल्द बढ़े हुए वेतन की राशि दी जाएगी।