दरोगा के लापरवाही के कारण पटना सिविल कोर्ट में हुआ बम विस्फोट

पटना सिविल कोर्ट में एक दरोगा के लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते होते रह गया। अभियोजन कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर करीब 1.45 बजे बम विस्फोट हो गया कदमकुआं के दारोगा उमाकांत राम,पटेल छात्रावास से 25 जून को जब्त किए गए दो केन बम (दोनों मिलाकर 1100 ग्राम विस्फोटक) और 7 खाली केन सब्जी लाने वाले झोला में लेकर एफएसएल जांच की अनुमति लेने अभियोजन कार्यालय पहुंचे थे। सात खाली केन को पहले टेबल पर रखा। इसके ऊपर बारूद से भरे दो केन बम और सुतली रच दिया। इसी बीच ऊपर रखा एक केन भ्रम टेबल से नीचे गया और तेज धमाका साथ विस्फोट कर गया। इसके बाद पूरा अभियोजन कार्यालय धुएं से भर गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धुआं छंटने के बाद पता चला कि दरोगा उमाकांत, एक महिला अभियोजन पदाधिकारी और वहां तैनात सिपाही संजय कुमार घायल हो गए। दारोगा का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। तीनों घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया। बाद में एटीएस की टीम, बम निरोधी दस्ता और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। आनन-फानन में बम डिफ्यूज करने का काम शुरू हुआ। उस वक्त वहां 5 लोग ही थे.।कुछ समय पहले धमाका होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।