ये आंकड़े क्या कह रहे नीतीश जी

दुनिया कोविड से जंग लड़ रहा है।भारत में भी देश को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का आज तीसरा हफ्ता है। बिहार की हालत भी बहुत ठीक नहीं कही जा सकती…

आप लगातार वीडियो कांन्फ्रेंसिग कर रहे हैं सीएम साहब । आधिकारियों को निर्देश भी दे रहे , पर जमीनी हकिकत कुछ और ही नजर आती है। सबसे बड़ा अंतर तो आपके और केन्द्र के द्वारा जारी होने वाले केरोना मरिजों के आंकडो को लेकर है। आपकी सरकार ये लगातार कह रही है कि बिहार में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। आपके आकड़े भी यही कह रहे हैं। जरा एक बार फिर से नजर दोड़ा लीजिये अपने सरकारी आंकड़ो पर …

वहीं अब जरा केन्द्र सरकार के आंकडों को भी ध्यान से देख लीजिये। केन्द्र सरकार की मानें तो बिहार में एक भी कोरोना के मरीज ठीक नहीं हुए अब तक। ऐसे में क्या माना जाए आपकी सरकार सच बोल रही है।आपके आंकड़े सच बोल रहे हैं या फिर स्वास्थय मंत्रालय के।
हम एक बार फिर से दिखा रहे हैं कि केन्द्र द्वारा जारी आंकड़ो में ठीक होने वाले बिहारी मरीजों की संख्या 0 है। ऐसे में हम क्या माने मुख्यमंत्री जी। झूठ कौन बोल रहा है। और आगर यह सब आपसी समान्जस्य के आभाव में हो रहा है। तो फिर क्या इतनी बड़ी त्रासदी को , महामारी को हल्के में ले मजाक नहीं किया जा रहा। हमें मालूम है सीएम साहब आपको सवाल अच्छे नहीं लगते पर ऐसे वक्त में जब सवाल लाखों जिन्दगियों का है सवाल पुछना जरूरी हो जाता है ।