पानी- पानी हुए पटना की तस्वीर देखिये, शर्म यहां डूब जाएगी

बीते साल जलमग्न पटना के हालात से आप सभी भली भांति बाक़ीब होंगे। सरकार की छियालेदर भी हुई थी। उम्मीद थी कि सरकार इससे सबक लेगी लेकिन शायद कान पर जूं तक नहीं रेंगा। तभी तो सालभर बाद भी चंद घंटे की रिमझिम ने पटना को फिर डुबो दिया।

देखिये तस्वीरें…

I