सुशांत के परिवार का बड़ा एलान, पटना में बनेगा सुशांत सिंह राजपूत का स्मारक, तेजस्वी ने सीएम को लिखा चिट्ठी, सुशांत के नाम पर हो राजगीर फिल्म सिटी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में पटना स्थित उनके आवास पर उनके नाम से स्मारक बनाया जाएगा. सुशांत सिंह के पिता के के शर्मा ने शोक संदेश में यह एलान किया है. गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने आज उनके लिए एक शोक संदेश लिखा है जिसमें स्मारक बनाने का जिक्र किया गया है. उनके परिजनों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत का बचपन पटना स्थित राजीव नगर के घर में बीता था. इसलिए यहां स्मारक बनाया जाएगा जिसमें सुशांत सिंह की हर यादें हजारों किताब, दूरबीन, फ्लाइट सिम्युलेटर, गिटार, फर्निचर एवं अन्य चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा.

सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को ’लीगेसी अकाउंट’ के तरह चले

इसके साथ ही उनके परिजनों की यह भी इच्छा है कि सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को ’लीगेसी अकाउंट’ के तरह चलाया जाए. उनका कहना है कि सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को करोड़ों प्रशंसक फॉलो करते हैं ऐसे में हम इस मपिदमकके जरिये सुशांत के दिल का रिश्ता उनके प्रशंसकों के साथ हमेशा बनाए रखना चाहते हैं.

सुशांत के नाम से हो राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी-तेजस्वी

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजगीर में बन रहे फिल्मसिटी का नाम सुशांत के नाम पर रखने की मांग की है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम वक्त में अपने अभिनय से लोगों को दिल जगह बनाई है.साथ ही वो बिहार के युवाओं के लिए प्ररणास्त्रोत थे.इसलिए उनके सम्मान में फिल्मसिटी का स्व. सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रखा जाए