
बिहार के गोपालगंज से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। पुलिसकर्मियों से भरी नाव राजवाही गांव के गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में जादोपुर थाने के तीन जवानों के डूबने की सूचना मिली है।
दरअसल यह घटना शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर नदी के सहारे शराब की तस्करी को अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नाव पर रवाना हुई पर अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस टीम, एसपी आनंद कुमार ने इस नाव हादसे की पूरी जानकारी ली।
You must be logged in to post a comment.