छठ पूजा में बिहार में आने और जाने के लिए टिकट कन्फर्म होने की बढ़ी संभावाना , रेलवे ने शुरू की 124 पूजा स्पेशल ट्रेन,देखें पूरी लिस्ट ……..

छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया के लिए 50, दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने के लिए 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया तक आने एवं जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • 04066 दिल्ली-पटना 27 एवं 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 04065 पटना-दिल्ली 26, 28 एवं 30 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी।
  • 04076 अमृतसर-पटना 26 अक्तूबर को 14.50 बजे व 04075 पटना-अमृतसर 27 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी।
  • 08109 सांतरागाछी-पटना 28 अक्तूबर को 14.55 बजे व 08110 पटना-सांतरागाछी 29 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी।
  • 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना 28 अक्तूबर को 13.25 बजे व 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट 26 व 29 अक्तूबर को 19.00 बजे खुलेगी।
  • 04072 दिल्ली-पटना 29 अक्तूबर को दिल्ली से 00.05 बजे व 04071 पटना-दिल्ली 29 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी।
  • 04018 दिल्ली-पटना 28 अक्तूबर को 00.05 बजे व 04017 पटना-दिल्ली 28 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी।
  • 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर 26 एवं 31 अक्तूबर को 14.20 बजे व 01664 दानापुर-रानी कमलापति 27 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 12.45 बजे खुलेगी।
  • 01705 जबलपुर-दानापुर 27 अक्तूबरको 19.45 बजे व 01706 दानापुर-जबलपुर 28 अक्तूबर को दानापुर 12.45 बजे खुलेगी।
  • 08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी।