आईपीएल खेलते दिख सकते हैं बिहार के दो लाल, मुंबई इंडियंस कैंप से आया बुलावा……


Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241

दिवाली के अवसर पर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को खुश करने वाली खबर निकल कर आयी है। बिहार के दो क्रिकेटरों को मुंबई इंडियंस ने अपने कैंप में आमंत्रित किया है। यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ ने मुंबई इंडियंस से आए पत्र के हवाले से दी गई है। बिहार के अनुज राज व अभिजीत साकेत को कैंप में आमंत्रित किया गया है।

बांये हाथ के तेज गेंदबाज हैं अनुज राज ……..

बिहार किक्रेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बड़हरिया के बाबूहाता गांव का अनूज राज कुशवाहा को पिछले आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में आमंत्रित किया गया था। भा उन्होंने टी 20 में 15 जनवरी 2021 को डेब्यू किया था। टी 20 क्रिकेट के 10 मैंचों में उन्होंने 16 विकेट जबकि लिस्ट ए के 5 मैचों में तीन विकेट चटकाएं हैं।