पुडुचेरी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वॉलीबॉल के लिए बिहार की 9 सदस्यी टीम पुडुचेरी के लिए रवाना

पुडुचेरी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वॉलीबॉल राष्ट्रिय कोचिंग कैंप के लिए बिहार की 9 सदस्यी टीम हवाई मार्ग से पुडुचेरी के लिए रवाना ।
पटना 30, जुलाई, पुडुचेरी में 1 जुलाई से 6 जुलाई तक आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वॉलीबॉल राष्ट्रिय कोचिंग कैंप के लिए स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के 7 मानसिक दिव्यांग खिलाडी एवं उनके 2 प्रशिक्षक 30 जून को पटना एअरपोर्ट से पुडुचेरी के लिए रवाना हो गए।खिलाडियों में गजेन्द्र कुमार(जहानाबाद), विशाल कुमार (मुजफ्फरपुर), शिशिर कुमार (पटना), विकाश कुमार पाण्डेय (पटना), प्रिंस कुमार (मुजफ्फरपुर), सुप्रभात कुमार (पटना) एवं धीरज कुमार (पटना),कोच शेखर चौरसिया (रोहतास) एवं विशाल कुमार (पटना) शामिल है।ज्ञात हो की इसी राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के आधार पर 2023 में बर्लिन में आयोजित होने जा रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स के लिए भारतीय दल का चयन किया जायेगा इस की जानकारी स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार ने दी एवं यह भी बताया की टाम की तैयारी अच्छी है और बिहार की खिलाडियों का भारतीय दल के लिए चुने जाने की संभावनाए प्रबल है । टीम के जीत के लिए पूर्व दिव्यांगजन राज्य आयुक्त एवं स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने शुभकामनाएं दी ।