Virat Kohli के सुनहरे कप्तानी करियर का हुआ दुखद अंत।

विराट कोहली ने इंडिया टेस्ट टीम के कप्तानी को छोड़ दिया है। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि 7 साल मैने टीम को सही दिशा में लाने के लिए अपना पूरा प्रयास किया। मैने पूरे लगन से अपने हर जिमेदारी का निर्वहन किया। हर चीज का अंत होता है। जीवन में एक बिंदु ऐसा होता है जहां ठहराव होता है। और मुझे लगता है की ये मेरे कप्तानी पारी का ठहराव का समय है। जीवन के सफर में उतार चढाव तो आते रहते हैं। लेकिन इंसान को कभी भी प्रयास करना नही छोड़ना चाहिए और ना ही खुद पर से विश्वास खोना चाहिए। टीम के लिए जहां जरूरी लगा मैने अपना 120% दिया। मैं टीम के लिए हमेशा ईमानदार रहा हूं। “मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बोर्ड ने मुझे इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका दिया और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को जिन्होंने टीम के लिए पहले दिन से ही मेरी सोच को अपनाया और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस सफर को इतना यादगार और खूबसूरत बना दिया है। रवि (शास्त्री, पूर्व मुख्य कोच) भाई और सपोर्ट स्टाफ के लिए जो इस वाहन के पीछे इंजन थे, जिसने हमें टेस्ट क्रिकेट में लगातार ऊपर की ओर ले जाने का काम किया, आप सभी ने इस दृष्टि को जीवन में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। अंत में, एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके।”