बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है। प्लेन कहां गया है, इसकी जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हसीना सोमवार (5 अगस्त) को भारत पहुंची थीं। वे लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।
हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। हसीना इसके बाद ढाका से अगरतला के रास्ते भारत पहुंची थीं। हिंडन एयरबेस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की।
इधर, बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के अंतरिम संरकार का प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
बांग्लादेश वायुसेना के C-130J ट्रांसपोर्ट ने आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी है। हालांकि एयरक्राफ्ट कहां जा रहा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार शेख हसीना इसी विमान से सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस उतरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियां विमान पर नजर रख रही हैं।
अमेरिका ने बांग्लादेश में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर पहली बार रिएक्शन दिया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक अमेरिका ने अंतरिम सरकार बनाने के निर्णय का स्वागत किया है।
अमेरिका ने कहा कि कोई भी बदलाव बांग्लादेश के कानूनों के मुताबिक ही होने चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से बचने की अपील भी की है।
You must be logged in to post a comment.