बिहार में गर्मी का मौसम शुरू होते  ही एक बार फिर से रेल की पटरी टेढ़ी होनी शुरू हो गयी…

एक ताजा मामला गया जिले से निकल कर सामने आया है। जहां गुरपा-गझण्डी घाटी रेलखंड पर स्थित नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास अप लाइन में अधिक गर्मी के कारण 50 मीटर तक रेल पटरी पिघलकर काफी बुरी तरह से टेढ़ी हो गई।

भीषण गर्मी और तीखी धूप के बीच पटरी पिघलकर काफी बुरी तरह से टेढ़ी हो गई। इसी समय वहां से हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस तरह रेलकर्मियों की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ी रेल हादसा होने से टल गया। पटरी टेढ़ी होने के चलते अप लाइन पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके बाद वापस से रेल परिचालन शुरू करने में करीब तीन घंटे का समय लगा।