
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
औरंगाबाद में बीते शनिवार को आयोजित एक समारोह के दौरान कोश्यारी ने यह कहकर विवाद को जन्म दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ‘पुराने जमाने’ के आदर्श थे। कोश्यारी के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया और विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस टिप्पणी के खिलाफ विरोध जताया, जिसे 17वीं शताब्दी के मराठा राजा और राज्य का अपमान माना जा रहा है।
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा…..
यहां तक कि सत्ताधारी भाजपा ने भी राज्यपाल की टिप्पणी को लेकर असहमति जताई है। उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ” एक बात स्पष्ट है कि छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र और देश के तब तक हीरो और आदर्श रहेंगे, जब तक कि सूरज और चांद रहेगा। यहां तक कि कोश्यारी के भी मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है। हालांकि, राज्यपाल की टिप्पणी के कई भिन्न-भिन्न मतलब निकाले गये।”
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा……
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्यपाल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राकांपा प्रमुख शरद पवार की तुलना मराठा राजा शिवाजी से नहीं करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के धड़े के विधायक संजय गायकवाड़ ने राज्यपाल के तबादले की मांग कर दी। कोश्यारी के बयान पर यह सियासी हंगामा 17वीं शताब्दी के शासक को एक फिल्म में कथित तौर पर गलत तरीके से दर्शाये जाने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ दिन बाद हुआ है। इस महीने की शुरुआत में राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने अपने समर्थकों के साथ ठाणे स्थित एक सिनेमा घर में मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ का प्रदर्शन बाधित कर दिया था। बाद में आव्हाड को फिल्म देखने आए एक व्यापारी पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था।
शिवाजी महाराज पर केंद्रित फिल्मों का भी विरोध हो रहा है ….
फिल्म का समर्थन करते हुए राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) भी इस विवाद में कूद पड़ी थी। पिछले हफ्ते राज्यसभा सदस्य और मराठा शासक के वंशज संभाजी छत्रपति ने मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस से मुलाकात करके इतिहासकारों और शोधकर्ताओं की एक समिति गठित करने की मांग की थी, ताकि जनता के समक्ष रखी गई बातों की सत्यता की जांच की जा सके। फिल्मों में शिवाजी महाराज की लोकप्रियता पर बात करते हुए सिनेमा इतिहासकार एस एम एम औसजा ने कहा कि आदर्श मराठा योद्धा को मराठी फिल्मों में दशकों से दिखाया जाता रहा है।
छत्रपति शिवाजी की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
‘वेदत मराठे वीर दौदाले सात’ फिल्म को लेकर भी संभाजी छत्रपति ने आगाह किया है और तथ्य से किसी तरह की छेड़छाड़ पर फिल्म को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास करने की बात कही है।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, ”मैं इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहा हूं। मनसे नेता राज ठाकरे के कारण मुझे यह भूमिका मिली। उन्होंने मुझसे कहा, अक्षय तुम्हें यह भूमिका निभानी चाहिए।
You must be logged in to post a comment.