
जंगलराज आ गइल बा बिहार में,
तेजस्वी के यार बाड़न, सबहे रंगदार
गोलि मार के उड़ा देता है कपार….
बिहार की राजनीति में सता पक्ष और विपक्ष के बीच इन दिनों काफी तेज जुबानी जंग चल रही है। खासकर जबसे बिहार में महागठबंधन का निर्माण हुआ है तबसे भाजपा बिहार सरकार को टारगेट करने में लगी हुई है। इसी जुबानी जंग के बीच अब बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के बयान ने बिहार की राजनीतिक का पारा बढ़ा दिया है।
क्या कुछ कहा विजय कुमार सिन्हा ने….
उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है..तेजस्वी के खास करीबी बैजू यादव के द्वारा प्राइवेट कंपनी में काम कर परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक की गोली कर हत्या कर दी। जिसपर अभी तक कोई कारवाई भी नही हुई। परिवार से हम आईजीआईएमएस में शोक संतप्त परिवार से हमने मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
You must be logged in to post a comment.