बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने पर सरेंडर हुई बिहार सरकार, कहा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी तभी संभव है

लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को वापस लाने में बिहार सरकार अपने आप को असमर्थ बता रही है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ट्वीट कर इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है। आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए एक गाइडलाइंस जारी की थी। इसके बाद बिहार के लोगों में उम्मीद जगी थी कि वे अपने राज्य वापस जा सकेंगे। हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद सुशील मोदी ने कहा था कि हमारे पास संसाधन की कमी है। हम छात्रों और मजदूरों को वापस लाने में असर्मथ हैं।

जानिए क्या है सुमो का ट्वीट

गुरुवार सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ’मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वे स्पेशल ट्रेन चलाए ताकि प्रवासियों को वापस लाया जा सके।’ इससे पहले उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल चलाने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों और श्रमिकों को बस से आना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास इतनी बसें ही नहीं हैं कि हम विभिन्न राज्यों से लोगों को वापस लाएं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि हम अन्य राज्य सरकारों से इस मामले पर बातचीत करेंगे और आपसी सहमति के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।