बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन, 10 लोगों पर एफआईआर, 10 पोकलेन मशीन जब्त

राज्य में अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार पर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। बालू के अवैध धंधे में संलिप्त 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ हीं 10 पोकलेन मशीन भी जब्त किये गये हैं। डीएम कुमार रवि रवि ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करने तथा दोषी के विरुद्ध बिहार खनिज (समानुदाय, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली तथा परिवहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

अहमदाबाद एवं मोहदी बालू घाट पर चला अभियान

इस अभियान के तहत बिहटा थानांतर्गत अहमदाबाद एवं मोहदी बालू घाट के बीच सोन नदी के किनारे पोकलेन मशीन लगाकर अवैध रूप से बालू खनन कर नाव पर लोड करते हुए 10 पोकलेन मशीन जब्त किए गए। छापेमारी दल को देखते ही चालक फरार हो गए। सभी 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

छापेमारी के क्रम में खनन स्थल से 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध की गई प्राथमिकीकी सूची निम्नवत है। इनका नाम दीपक कुमार, मोहन कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, अमरनाथ राय, प्रभु राय, शंकर महतो, रामनिवास राय, विजय राय और राजकुमार राय के नाम शामिल हैं। इसके साथ हीं डीएम ने कहा है कि अवैध धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा।