कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 13-14 जनवरी से देश में शुरू हो सकता है टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है. इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है.

अब 10 दिनों के अंदर शुरू होगा टीकाकरण कार्यक्रम

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन को रोलआउट करने को तैयार है. राजेश भूषण ने कहा, “चूंकि अब कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58

ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन से अब तक 58 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश में मंगलवार को ब्रिटेन म्यूटेंट स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है।