रुपेश हत्याकांड में 3 दिन बाद भी अपराधियों तक नहीं पहुंची पुलिस, कॉल डिटेल-CCTV फुटेज में उलझी पुलिस

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रहे रुपेश सिंह की हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस ब्लॉइंड केस की जांच कर रही पुलिस अभी तक कॉल डिटेल- सीसीटीवी फुटेज में ही उलझी हुई है. पुलिस की नजर पटना के पेशेवेर अपराधियों पर है। पुराने और नए पेशेवर अपराधियों को खंगाला जा रहा है। जो जेल से बाहर हैं उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

आसपास के इलाके के मोबाइल फोन का डंप डाटा निकाला गया

पटना पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास के इलाके के मोबाइल फोन का डंप डाटा निकाला गया है. एसआईटी और एसटीएफ की स्पेशल इंटेलिजेंस ग्रुप  डंप डाटा को खांगलने में जुटी है। पुनाईचक के साथ ही एयरपोर्ट तक के रूट के कई मोबाइल टावरों का डंप डाटा निकाला गया है। डंप डाटा के जरिए वैसे मोबाइल नम्बर की तलाश की जा रही है, जो एयरपोर्ट से लेकर पुनाईचक तक रूपेश के आने के वक्त एक्टिव थे.  एक-एक नंबर गाजीपुर और बेगूसराय के मिले हैं। माना जा रहा है कि वे शॉर्प शूटर के हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जल्द ही गाजीपुर व बेगूसराय भी जांच के लिए जाएगी

15 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ

अभी पुलिस छापेमारी, कॉल डिटेल, व्हाट्सएप मैसेज, टावर डंप, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई. शक के आधार पर उठाए गए 15 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कुछ भी पता नही चल सका है.

अपराधी पकड़े जाएंगे तो मम्मी मारेगी पहली गोली

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी रूपेश सिंह के घर पहुंचे तो रूपेश की बेटी ने कुछ ऐसा कहा कि हर किसी की आंखें भर आईं.

रूपेश की बेटी ने कहा, ”अंकल …जब वो पकड़ा जाएगा तो पहली गोली मेरी मम्मा मारेगी. मेरे पापा को इंसाफ़ दिला दीजिए. मैं रो नहीं पा रही क्योंकि मैं रोऊंगी तो मम्मी को अंदर से दर्द होगा.” रूपेश सिंह की मासूम बच्ची के मुंह से ये शब्द सुनते ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बच्ची को गले से लगा और वहां खड़े हर शख़्स की आंखें भीग गईं