
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार की सुबह-सुबह ईडी ने रेड की है… ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है। काफी देर से ईडी की टीम घर के अंदर मौजूद हैं…दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. ईडी अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई है. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर हुई छापेमारी पर उनके पिता और आप नेताओं के बयान भी सामने आए हैं.
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह देर रात घर आए. मैंने इन सभी लोगों को चाय-पानी भी ऑफर किया. हमने कहा कि आज एक ही दिन में अपनी जांच पूरी कर लीजिए. उन्होंने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे. मणिपुर पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि संजय सिंह पर हो रही है. ये बदले की कार्रवाई नहीं है तो क्या है. उन्हें बदले की भावना के तहत ही राज्यसभा से सस्पेंड किया गया, वो भी पूरे सत्र के लिए ऐसा किया गया.
कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था। हालांकि अब कोर्ट से उन्हें बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई।
मनीष सिसोदिया जेल में बंद
इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले में ही बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।
You must be logged in to post a comment.