BIG BREAKING: जेडीयू सांसद हरिवंश फिर बने उपसभापति, विपक्ष के उम्मीदवार थे मनोज झा, पीएम मोदी ने हरिवंश को दी बधाई

राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव में NDA को फिर जीत मिली है. NDA के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं.राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव में जेडीयू के हरिवंश और  मनोज झा के बीच टक्कर है. हरिवंश NDA के उम्मीदवार हैं तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में थे.

नायडू ने हरिवंश को उपसभापति घोषित किया

बिहार से जदयू सांसद हरिवंश के खिलाफ विपक्ष ने राजद के मनोज झा को उम्मीदवार बनाया था। चेयरमैन नायडू ने ध्वनिमत से मतदान के बाद हरिवंश को उपसभापति घोषित किया। बता दें कि साल 2018 में राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में हरिवंश ने कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को हराया था।

पीएम मोदी ने हरिवंश को दी बधाई

हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हरिवंश जी का जितना सम्मान मैं करता हूं, सदन का हर सदस्य उनका उतना ही सम्मान करता है। उन्होंने यह सम्मान कमाया है। संसद में उनकी निष्पक्ष भूमिका हमारे लोकतंत्र को मजबूत करती है।’