आठ साल बाद JDU में RLSP का विलय, जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा का किया स्वागत, कुशवाहा बोले- CM नीतीश के नेतृत्व में करेंगे काम

बिहार में आखिरकार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का विलय जेडीयू में हो गया. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू दफ्तर के कर्पूरी सभागार में पार्टी के विलय का एलान किया और कहा कि वे एक बार फिर से अपने पुराने मित्र नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. जेडीयू ऑफिस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान सीएम नीतीश ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. नीतीश ने उन्हें जेडीयू का अंगवस्त्र भी पहनाया. इस दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, जेडीयू सांसद ललन सिंह समेत पार्टी के कई बड़े चेहरे उपस्थित थे

3 मार्च 2013 को राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी की रखी थी नींव

3 मार्च 2013 को राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी की नींव रखने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी का विलय जेडीयू में कर दिया है. लगभग 8 साल बाद कुशवाहा की आरएलएसपी का सफर खत्म हो चुका है. क्योंकि कुशवाहा आठ साल बाद फिर जदयू का हिस्सा बन गए हैं.

मेरे बड़े भाई नीतीश पहले से ही मजबूत- कुशवाहा

जेडीयू में विलय करने के बाद उपेंद्र कुशावाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही मेरा भविष्य तय करेंगे कि आगे मेरा क्यो रोल रहेगा. वो मुझे और कार्यकर्ताओं को जो भी काम देंगे उसे करेंगे. कहा कि मेरे बड़े भाई नीतीश पहले से ही मजबूत है. मेरे इस फैसले से बिहार और मजबूत हुआ. विधानसभा चुनाव में जनता ने फैसला जो दिया वह समान विचार के लोंगों के एक मंच पर आने के लिए है. कुशवाहा ने कहा कि कहा कि 2 दिनों तक हुई बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने मुझे फैसले के लिए अधिकृत किया था

कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्र और राज्य के हित में बिहार में समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आना चाहिए. यह वर्तमान राजनीतिक स्थिति की मांग है. इसलिए, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद (यू) के साथ विलय का फैसला किया है. अब हम उनके साथ खड़े हैं