नेपालीनगर में अवैध निर्माण करने पर 28 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ केस, अवैध निर्माण से बाज नहीं आ रहे भी माफिया….

बिहार में प्रशासन के लिए इन दिनो अतिक्रमण की समस्याएं सर दर्द बनी हुई हैं। अगर राज्य में अधिकारी अतिक्रमण हटाए या फिर खामोश रह जाए इन दोनो जगहों पर वही गलत साबित हो जाते है। भू माफिया प्रशासन के इस हालात का बखूबी फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है पटना के राजीवनगर नगर से जहां स्थित आवास बोर्ड की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजने व 95 मकान व चहारदीवार ढहाए जाने के बावजूद भी भू-माफिया बाज आते नजर नही आ रहे हैं। उनकी शह पर आवास बोर्ड की भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। इसकी सूचना पर रविवार को राजीवनगर थाना प्रभारी ने आवास बोर्ड के ईओ के साथ नेपालीनगर, जय प्रकाश नगर, चंद्रविहोर कॉलोनी घुड़दौड़ रोड व उत्तरी नेपालीनगर में छापेमारी कर निर्माण कार्य करने में शामिल 16 मालिक, ठेकेदार व मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से निर्माण सामग्री, कड़ाही, कुदाल, गैस सिलेंडर, वेल्डिंग व ड्रिल करने वाली मशीन आदि उपकरण जब्त किए हैं।

इस पर क्या कुछ कहते हैं राजीवनगर के थाना प्रभारी
राजीवनगर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आवास बोर्ड के ईओ रंजीत रणवीर सिंह की ओर से इस मामले में कुल 6 एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 28 पर केस हैं। इसमें 16 नामजद व 12 अज्ञात मकान मालिक पर एफआईआर है। मौके से पकड़े गए कुल 16 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि आरोपितों से पूछताछ करते हुए फरार भू माफिया, ठेकेदार व मकान मालिकों का पता लगाया जा रहा है। आवास बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जो लोग पकड़े गए हैं, वे सभी अवैध रूप से जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। चंद्रविहार कॉलोनी से पुलिस व आवास बोर्ड की टीम ने यूपी के जलवन जिले के निवासी प्रदीप सिंह, पूर्णिया के इंदर पासवान, पश्चिम चंपारण निवासी अनुभव कुमार दूबे को पकड़ लिया।