सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, अधिवक्ता को मारी गोली

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ होकर वे पॉश इलाके में भी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है। शहर के डुमरा थाना क्षेत्र के संतोषी मंदिर के करीब एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर घर के पास सड़क पर जा रहे हैं अधिवक्ता को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार दी जिससे अधिवक्ता मनीषा जख्मी हो गए उनके हाथ में गोली लगी है। गोली लगने के बाद अपराधी वहां से भागने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम डॉ वरुण कुमार के यहां भर्ती कराया है जहां अधिवक्ता मनीष की हालत नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल पहुंचे सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अधिवक्ता से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।