
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
अभी तक की बड़ी खबर बिहार के आरा जिले से है, जहां शहर के नवादा इलाके में आज यानी शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
आपको बता दें कि गोली लगने से गंभिर रुप से घायल कि पहचान अगिआंव के लहरपा की पूर्व मुखिया के ठेकेदार बेटे सह बीजेपी नेता के रुप में कि गई है। गोली लगने के कारण उनकी स्थिति गंभिर बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थानियों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल जिस कदर राज्य में लगातार बढता जा रहा है। सरकार और प्रशासन को इस विषय को गंभिरता से लेते हुए राज्य में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना चाहिए जिससे राज्य में सुख, समृद्धि और शांति का विकास होगा।
You must be logged in to post a comment.