
बिहार के समस्तीपुर जिले में स्कॉर्पियो गाड़ी से बकरी चोरी करने का मामला सामने आया है। बकरी चोरी करने आए बदमाशों ने एक युवक को स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि बकरी चोरों का पीछा करने के दौरान युवक को स्कॉर्पियो की टक्कर लगी और फिर उसकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कहां की बताई जा रही है घटना….
यह वाकया समस्तीपुर जिले के पूसा थाना इलाके के बथुआ गांव का है। मंगलवार देर रात कुछ बदमाश स्कॉर्पियों में सवार होकर बकरी चोरी करने आए थे। करीब 11 बजे बथुआ गांधी चौक के पास चोरों ने बकरी को उठाकर स्कॉर्पियो में डाल दिया। इसके बाद वे भागने लगे। इसी दौरान गाड़ी को आवाज से ग्रामीणों की नींद टूटी और उन्हें चोरी का पता चल गया।
लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और स्कॉर्पियो को घेरने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान गांव के रहने वाले वकील सिंह को बदमाशों ने गाड़ी से कुचल दिया। टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
You must be logged in to post a comment.