
टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेध्यनाथ पर गलत टिप्पणी करने के आरोपित सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश में पुलिस की तीन टीमें बना दी गई है। इन टीमों ने सोमवार को कई जगह दबिश दी। सर्विलांस से पता चला कि अनुराग की लोकेशन लखनऊ व दो अन्य जिलों में मिली। उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र ने बताया कि अनुराग की लोकेशन पहले लखनऊ में मिली थी। फिर लगातार लोकेशन बदलती रही। सर्विलांस टीम के मुताबिक बीच में अनुराग की लोकेशन आगरा एक्सप्रेस वे पर भी दिखी। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कहीं पुलिस को उलझाने के लिये किसी एप अथवा दोस्त के मोबाइल के जरिये अपनी लोकेशन बदलती दिखा रहा हो।
एडीसीपी ने बताया कि अनुराग के परिवारीजनों की भी कॉल डिटेल निकाली गई है। साथ ही उसके दोस्तों पर भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि सोमवार को वह कोर्ट में समर्पण कर सकता है। इसके लिये पुलिस की एक टीम कचहरी के इर्द-गिर्द भी दिन भर मौजूद रही पर उसका कुछ पता नहीं लगा।
You must be logged in to post a comment.