वुहान में फंसे इंडियंस को भारत आने क्यों नहीं दे रहा चीन ? जानिए वजह..

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रचंड प्रकोप के बीच चीन में फंसे भारतीयों को वापस भारत भेजे जाने वाले विमान को भेजने में देरी हो रही है। आपको बता दें कि चीन ने उस विमान को मंजूरी नहीं दी है, जो राहत सामग्री ले गया था और वुहान में फंसे और भारतीयों को वापस लायेगा। खबर है कि पड़ोसी मुल्क जानबूझकर मंजूरी देने से इंकार कर रहा है। वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई की माने तो चीन इस मामले पर कह रहा है कि बिना स्पष्ट कारण बताये मंजूरी नहीं दी जा रही है और उसकी तरफ से कोई देरी नहीं हो रही है।

मंजूरी का इंतजार कर रहा भारतीय विमान

भारत की ओर से भेजा जाने वाला वायु सेना का सबसे बड़ा विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बीते दो दिनों मंजूरी का इंतजार कर रहा है. इस विमान को 21 फरवरी को वुहान में मदद के लिए भेजा जाना था, लेकिन अभी तक यह नहीं हो सका है। पिछले सप्ताह भारत ने घोषणा की थी कि वह चीन को दवाएं एवं अन्य चिकित्सा सामग्री भेजेगा।