भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले ट्रंप, हालात मुश्किल हैं… दोनों देशों से कर रहे हैं बातचीत

भारत और चीन के बीच लद्याख के गवलान घाटी में जारी तनाव पर अमेरिका भी नजर बनाये हुए है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस मसले को लेकर स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, वे दोनों देशों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘उनके बीच वहां बड़ी समस्या हो गई है। उनके बीच झड़प हो रही है। हम देखेंगे कि क्या कर सकते हैं. हम कोशिश और उनकी मदद करेंगे।’

अमेरिका बनाये है विवाद पर नजर

बता दें कि जब से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है, तभी से ही अमेरिका लगातार इस घटना पर नज़र बनाए हुए है। बीते दिनों व्हाइट हाउस की ओर से भी इस मसले पर बयान जारी किया गया था और कहा था कि हमारी नज़र बनी हुई है और हम चाहते हैं कि जल्द मामला शांत हो।